एटा, नवम्बर 16 -- अलीगंज, गांव दाऊदगंज के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। रविवार को गांव नदराला निवासी बाइक सवार अतीश, चाची के साथ गांव जा रहा था। गांव दाऊदगंज निवासी प्रियांशु की बाइक से टकरा गए। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई थी। 17 नवंबर को चार घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति अलीगंज, एसडीओ अलीगंज अतुल कुमार ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र अलीगंज टाउन के तहत बिजनेस प्लान 2024-25 में 11 केवी फीडर-पर जर्जर तारों को बदलने का कार्य प्रस्तावित है। तारों की खराब स्थिति के कारण उपभोक्ताओं को बार-बार आपूर्ति व्यवध...