देवरिया, नवम्बर 24 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक व बोलेरो की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मुसैला-मगहरा मार्ग पर तेलिया कला गांव निवासी रामू (25) पुत्र विजय अपनी बाइक से अपने गांव से परसिया मिश्र गांव में एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। महुंई श्रीकांत चौराहे से कुछ पहले ही बाइक की एक बोलेरो से टक्कर हो गई। इस हादसे में रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची घायल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया। वहीं दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...