गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। बाइक बोट घोटाले के मामले में ईडी ने वासित आजाद पर लगाए गए आरोपों को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख लगाई है। एनसीआर में बाइक बोट के नाम पर संजय भाटी समेत 16 लोगों ने वर्ष 2019 में हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके घोटाला किया था । ठगे गए लोगों ने इन लोगों के खिलाफ नोएडा स्थित पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मामले की शिकायत ईडी और सीबीआई से की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। ईडी ने इस मामले में सपा नेता दिनेश गुर्जर वासित आजाद, सारिक आजाद, मीना आनंद, नरेंद्र सिसोदिया, अनिल शाह को आरोपी बनाया था। इसके बाद ईडी ने सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दी थी। सोमवार को अदालत में वासित आजाद पर लगाए गए आरोप को बताते हु...