गिरडीह, अगस्त 29 -- रेम्बा। तेज गति से आ रही बाइक बिजली के खंभे से टकराई चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा मोड़-धनवार पथ में गैकुरो के पास शुक्रवार लगभग एक बजे घटी। घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक खंभे से बाइक टकराने की आवाज रीतलाल विश्वकर्मा ने सुनी। दौड़कर बाहर निकला तो देखा एक युवक तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहा है। उसने उठाने की कोशिश की तब तक बाइक चालक की मौत हो चुकी थी। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंगलो के मनोज राम गुप्ता, उम्र 54 वर्ष पिता भगवान दास राम अपाची बाइक जे एच 11 ए ई-4675 से रेम्बा मोड़ से रेम्बा की ओर आ रहे थे। उक्त स्थल पर सड़क घुमावदार है लिहाजा बाइक बिजली पोल से टकरा गई। घटना की खबर सुन आसपास के लोग दौड़े। जिप सदस्य विजय पांडेय ने दूरभाष पर घटना की ...