सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- मेजरगंज। थाना पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के मरपा शिरपाल निवासी सौरभ कुमार तथा लड़कबा के मनोहर कुमार के रूप में की गई। वहीं चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि बाबा शुकेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गए सुप्पी थाना के परसा पकड़ी निवासी रामेश्वर राय की बाइक दोनों आरोपितों ने प्रथम सोमवारी को चोरी कर ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...