सीतापुर, मई 23 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य में गुरुवार दोपहर तीन बजे के आसपास रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक में अचानक से धुआं उठने लगा। बाइक चालक में अपनी बाइक को रोक दिया और उसे चेक करने लगा। इतने में अचानक बाइक में आग लग गई और बाइक तेज लपटों के साथ जलने लगी। बाइक चालक शैलेंद्र कश्यप पुत्र राम दल ने आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया। परंतु तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई। बाइक चालक ने बताया कि आठ माह पहले सेकेंड हैंड बाइक खरीदी थी। वह दोपहर को गोमती नदी के बरगदिया पल के पास से वापस अपने घर नैमिषारण्य आ रहा था। तभी अचानक रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक से धुआं उठने लगा। धुआं उठते देख उसने गाड़ी रोक दी। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी और आग में अपना विकराल रूप धारण क...