बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- राजगीर निज प्रतिनिधि। शहर के गांधी टोला के पुराना पेट्रोल पंप के पास बाइक बनाने वाली दुकान में दुकानदार अनिल विश्वकर्मा द्वारा बाइक की रिपेयरिंग करने के दौरान अचानक आग लग गयी और बाइक धू-धूकर बाइक जलकर राख हो गई। बाइक के मालिक सिलाव के बांदे गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि बाइक बनाने के वह दुकानदार के पास लाया था। साइलेंसर की बेल्डिंग करने के दौरान किसी कारण से पेट्रोल का रिसाव होने से आग लग गयी। दुकानदार ने कहा कि बाइक की टंकी से तेल का रिसाव होने से घटना हुई है। बाद में घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...