गोरखपुर, सितम्बर 16 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुर्कवलियां चौराहे पर पंचर बनवाने गए युवकों को मनबढ़ों ने मारपीट का सिर फोड़ दिया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने चार मनबढ़ों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित अजय ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल जांच कराने भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुर्कवलियां निवासी अजय कुमार अपने चचेरे भाई शिवचरन की बाइक का पंचर बनाने सोमवार की रात करीब नौ बजे देशी शराब दुकान के बगल में स्थित पंचर की दुकान पर गया था। इसी बीच शराब दुकान पर गाड़ी से शराब उतार रहे गीडा थानाक्षेत्र के बरहउवा निवासी पांच मनबढ़ों ने अजय कुमार और उसके चचेरे भाई शिवचरन को किसी बात को लेकर लाठी डंडे राड से मारपीट कर सिर फोड़ दिया,...