शामली, मई 19 -- मेरठ करनाल हाईवे टपराना गांव में खस्ताहाल सड़क पर बाइक फिसलने से बाइक सवार दम्पति घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। उपगिरामी पुल पर घटिया निर्माण सामग्री के कारण एक साइड की रोडियां उखड़ गई, जिन पर पुल से शामली की ओर उतरते समय एक बाइक फिसल गई। रविवार को भड़ी मुस्तफाबाद निवासी दीपक अपनी पत्नी के साथ बाईक द्वारा शामली जा रहा था। टपराना फ्लाई ओवर पर उतरते समय उखड़ी हुई रोडियों से बाईक फिसल गई। ढलान होने के कारण बाइक की स्पीड भी काफी थी। बाइक पर सवार दोनों पति-पत्नी दूर जाकर गिरे। घटना में पत्नी को गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में एंबुलेंस बुलवाकर घायल पति-पत्नी को शामली हॉस्पिटल भिजवाया। वर्षों से सर्विस रोड भी अधूरा टपराना के उपगिरामी पुल से शामली जाने वाली साइड का सर्विस रोड वर्षों बाद भी...