अलीगढ़, सितम्बर 22 -- बाइक फिसली, एक छात्र की मौत, दो घायल पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मीरपुर के समीप जट्टारी पिसावा मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे एक किशोर की मौत हो गई तथा दो किशोर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। दीपक उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र होशियार सिंह शनिवार की देर शाम अपने साथी मोंटी व चिंटू के साथ चाऊमीन खाने के लिए अपने गांव कारह कादिलपुर से मीरपुर आया था। लौटते समय मीरपुर के समीप ही रास्ते पर चल रहे किसी वाहन के क्रॉस होने पर बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे दीपक को काफी चोटें आई। मोंटी व चिंटू को भी चोटें आई है। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई आनन-फानन में परिजन घायल को उपचार हेतु जट्टारी ले गए। दीपक की हालत ज्यादा खराब होने के चलते डॉक्टर ने उसे जेवर रेफर कर...