बांदा, मई 7 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में बाइक से फिसला कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर है। कालिंजर थानाक्षेत्र के शाहपाटन गांव निवासी 42 वर्षीय जगप्रसाद को रिश्तेदारी में टेढ़ा गांव निमंत्रण को जा रहा था। बसराही गांव के पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. चेतना मिश्रा ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...