रुडकी, अगस्त 10 -- रविवार को हरिद्वार से मंगलौर की ओर जा रहे युवक की बाइक भगवानपुर अंडरपास के नजदीक फिसल गई। राहगीरों ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही उसे अस्पताल भिजवाया। रविवार दोपहर के समय मंगलौर निवासी अनिरुद्ध हरिद्वार स्थित अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। वह सर्विस रोड से भगवानपुर अंडरपास की ओर मुड़ा तो उसकी बाइक फिसल गई। जिससे वाहन चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को देने के साथ ही उसे अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...