मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- पारू। थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के मोड़ पर बुधवार की देर शाम बाइक फिसल गई। हादसे में यमुना निवासी बाइक सवार संतलाल दास (40) बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने उसे पारू चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि युवक किसी काम से जा रहा था। इसी बीच हरिहरपुर गांव के मोड़ के समीप बाइक फिसल गई, जिसमें वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...