कन्नौज, नवम्बर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख रोड पर खडिऩी के पास तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। मैनपुरी जनपद के विछवां गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र नरेशचंद्र सौरिख थाना क्षेत्र के शिवसिंहपुर गांव अपने भाई की ससुराल जा रहे थे। जब वह खडिऩी के पास पहुंचे, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भिजवाया गया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...