मुरादाबाद, जून 15 -- बाइक फिसलकर अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गए। घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। रविवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी रहमतजहां 46 पत्नी शरीफ अपने पुत्र अनस 22 के साथ बाइक पर नगर के कांशीराम कालोनी से होते हुए जसपुर जा रही थी। अचानक कांशीराम कालोनी के निकट बाइक फिसलकर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे बाइक पर सवार मां और बेटा घायल हो गए। दोनों घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...