बदायूं, जुलाई 13 -- उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर भाई के साथ लौट रही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा। रविवार को थाना वजीरगंज के गांव करकटपुर के रहने वाले 32 वर्षीय ममता यादव पत्नी सत्येंद्र यादव अपने भाई अंकित यादव के साथ थाना कादरचौक के गांव बमनोसी से अपने गांव वापस लौट रही थी। उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर सिंह हवेली के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में महिला सिर के बल सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। वहीं भाई अंकित भी घायल हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया, जहां डाक्टर ने ममता को मृत घोषित कर दिया। हादसे की ...