उरई, नवम्बर 25 -- उरई। उरई राठ रोड पर ग्राम कुठौंदा की पुलिया के पास अपने गांव से कुसमिलिया मेला देखने आ रहे बाइक सवार लोगों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। मंगलवार की सुबह प्रभु दयाल 27 वर्ष निवासी पूँछ जिला झांसी अपने पिता प्रभु दयाल और अपने चाचा राधेलाल के साथ बाइक से डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया में मेला देखने के लिए आ रहे थे। जब उनकी बाइक ग्राम कुठौंदा की पुलिया के पास पहुंची तभी अचानक से बाइक ने नियंत्रित खो दिया और सड़क किनारे जाकर गिर पड़ी। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें सबसे ज्यादा चोट प्रताप सिंह को आई जिससे उसको डॉक्टरो ने भारती कर लिय...