बदायूं, अगस्त 10 -- बदायूं-मुरादाबाद एमएफ हाईवे पर रहेडिया पुलिस चौकी के पास शनिवार रात अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई, जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वजीरगंज क्षेत्र के गांव किशनपुर के रहने वाले जगदीश पुत्र रामचंद्र 35 वर्ष हर्ष पुत्र मोरसिंह 32 वर्ष और परमल पुत्र दयाल सिंह 30 वर्ष जो उत्तराखंड निवासी हैं। बाइक पर सवार होकर गांव से बिसौली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे रहेडिया चौकी के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से वजीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...