हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। बाइक फिसलने से जंक्शन क्षेत्र के गांव रतनगढ़ी के निकट एक महिला सहित दो घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रतनगढ़ी निवासी दिनेश कुमार पुत्र मुन्नालाल की बाइक जयपुर-बरेली रोड पर अचानक से फिसल गई। जिससे दिनेश कुमार व उनके साथ सासनी के मोहल्ला छिपैटी निवासी बिट्टो पत्नी रघुनाथ घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...