रुडकी, नवम्बर 15 -- शनिवार को सिसौना गांव के पास एक बाइक फिसलने से उस पर सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जसपुर गांव निवासी कर्ण सिंह अपनी बाइक से औद्योगिक क्षेत्र में किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह सिसौना गांव के पास पहुंचा तो बाइक फिसलने के वह अचानक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकरी पुलिस और उसके परिजनों को दी। साथ ही उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनुज सिसोदिया ने बताया कि घायल को उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...