सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी। सुप्पी-बैरगनिया मुख्य मार्ग के ढेंग गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में नेपाली युवक की मौत हो गई। बाइक के गिरने की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। पहुंचने पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा था। हादसे की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय पीएचसी ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की पहचान नेपाल के अरनाहा गांव निवासी सत्यप्रकाश सिंह पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया। मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनके विलाप से हर कोई मर्माहत हो गया। परि...