बदायूं, जून 1 -- क्षेत्र के ब्योर गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और खंभे से जा टकराई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान सुभाषपुरा मोहल्ला भुर्जी पुराना थाना इस्लामनगर के रहने वाले लकी 25 पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार रात अपने दोस्त को उसके गांव छोड़ने के लिए चंदौसी रोड स्थित ब्योर गांव गया था। दोस्त को छोड़ने के बाद वह अकेले वापस लौट रहा था, तभी गांव के बाहर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सोंप दिया।

हिं...