बांदा, मई 19 -- बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार अधेड़ की मौत हो गई। पुत्र खंती में जा गिरा वह बाल बाल मच गया। कमासिन थाना क्षेत्र के बगलनपुरवा उमराहनी गांव निवासी 50 वर्षीय शिवचंद्र अपने बेटे वेदप्रकाश के साथ निमंत्रण में ओरन आया था। रविवार की दोपहर वापस गांव जा रहा था। तभी कमासिन रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। जिससे शिवचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बेटा वेदप्रकाश छिटक कर खंती मे जा गिरा जिससे वह बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शिवचंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...