जौनपुर, जनवरी 6 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। धिरौली नानकार गांव में सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी 24 वर्षीय हर्ष श्रीवास्तव खुटहन क्षेत्र के पटैला बाजार में खरीदारी करने गए थे। लौटते समय घिरौली नानकार गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल हो गए हर्ष श्रीवास्तव को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। हर्ष के मौत की खबर आते ही स्वजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल दुखदायी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...