कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा। थाना क्षेत्र के लखीबागी के पास बीती रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नितेश मालाकार उर्फ गुलाबी (20) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नितेश अपनी बाइक से कोडरमा की ओर आ रहा था, तभी एक वाहन को बचाने के दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...