भागलपुर, नवम्बर 14 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की संध्या अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ने नगर पंचायत भवानीपुर के सखुआटोला निवासी बिंदेश्वरी मंडल उर्फ बिनो को धक्का मार दिया था। बाइक के धक्के से बिंदेश्वरी मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी । धक्का मारने के बाद बाइक चला रहा मधेपुरा जिले के लौआलगान निवासी पिंटू कुमार बाइक और बाइक के पीछे बैठे युवक को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया था। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और बाइक के पीछे बैठे धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के फुलवरिया निवासी सत्तन मंडल के पुतरु टुनटुन कुमार को पकड़ कर गांव में ही छुपा दिया था। शुक्रवार को मृतक बिंदेश्वरी मंडल के दाह संस्कार के बाद भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का काम किया। भवानीपुर थाना में कार्यरत सअनी बिनोद कुमार के द्वा...