प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से दो साथियों संग देर रात रायबरेली बारात जाते समय अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकराने से युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायलों को रेफर कर दिया गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के जैंसावा गांव निवासी मल्हू सरोज का 28 वर्षीय बेटा कमलेश सरोज गांव के ही अपने साथी फूलचंद सरोज के 29 वर्षीय बेटे अजय कुमार, प्रहलाद सरोज के 30 वर्षीय बेटे कमलेश सरोज के साथ सोमवार देररात एक ही बाइक से रायबरेली बारात में जा रहे थे। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदू की बाग अर्रो के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। इससे तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। यहां मल्लू सरोज के बेटे कमलेश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अजय और प्रहलाद के बेटे कमलेश की हालत गंभीर होने पर मेडिक...