गढ़वा, मई 2 -- गढ़वा। पलामू जिलांतर्गत मोहम्मदगंज थाना के सिंघना गांव निवासी निषाद अंजुम का पुत्र तहसीन अंजुम मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि तहसीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाई के साथ गढ़वा गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए आ रहा था। ऊंटारी रोड क्रॉसिंग के पास पिकअप ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...