बांका, अगस्त 4 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर शाहकुंड पथ पर विश्वासपुर मोड़ के समीप मवेशी को बचाने में बाइक सवार दो लोग बाइक से गिर कर जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के कासिम बाजार के मो इम्तियाज एवं मो अकबर बाइक से अपने रिश्तेदार के घर अमरपुर आए थे। वहां से लौटने के क्रम में विश्वासपुर मोड़ के समीप सड़क पर अचानक कुछ मवेशी दौड़ गए। उन्हें बचाने में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा दोनों बाइक से गिर कर जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे तथा दोनों को इलाज के लिए किरणपुर में प्राइवेट क्लीनिक में ले गए जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...