हापुड़, अगस्त 19 -- कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर चार युवकों ने बाइक पर स्टंट किए, जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। यातायात पुलिस ने वायरल वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बाइक का साढ़े 26 हजार रुपये का चालान किया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि बाइक का साढ़े 26 हजार रुपये का चालान किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...