काशीपुर, जून 29 -- काशीपुर। बाइक पर स्टंट का वीडियो एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने युवक को चिह्नित कर उसकी बाइक सीज कर दी। काशीपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बाइक से रोड में आम जनता के बीच स्टंट करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए चालक की पहचान जुनेद पुत्र सफर अली निवासी मानपुर रोड, कचनालगाजी के रूप में हुई। पुलिस ने स्टंट में प्रयुक्त जुनेद की बाइक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...