सिद्धार्थ, जून 13 -- बांसी। तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक पर सवार मां और बेटा बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में चल रहा है। गुरुवार रात लगभग नौ बजे नरकटहा निवासी विशाल अग्रहरि पुत्र विश्वनाथ अग्रहरि अपनी माता बेबी अग्रहरि (50) को बाइक से लेकर आ रहा था। फल मंडी के पास जैसे ही वह पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मां और बेटा सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। गंभीर अवस्था में दोनों को 50 बेड हॉस्पिटल बांसी ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार तिवारी ने कहा है कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...