बगहा, फरवरी 19 -- योगापट्टी। नवलपुर पुलिस ने रमना रेता में सोमवार की रात में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को बाइक पर लदे शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज भितहा थाना के मुड़ाडीह गांव निवासी मनोज मुखिया हैं। थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब धंधेबाज उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रमना रेता में पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर धंधेबाज बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस अधिकारियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...