बुलंदशहर, अगस्त 28 -- ककोड़। कोतवाली के गांव वादशाहपुर निवासी सचिन भाटी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार शाम वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक सैंदमपुर गांव में पहुंची तभी रास्ते में गांव निवासी मोन्टू व सतपाल ने बाइक पर लिफ्ट मांगी। उसने लिफ्ट देने से मना कर दिया। क्षुब्ध होकर दोनों डंडे व लात-घूंसे से मारपीट की। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...