मिर्जापुर, मई 15 -- लहगंपुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पटेल नगर (राजापुर) से घर के पास बांधी गई दो बकरियों को बुधवार रात बाइक पर लाद कर चोरी से उठा ले गए। इस घटना से पशुपालकों में दहशत बनी है। पीड़ित ने चोरों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। लहंगपुर पुलिस चौकी में सूचना दे दी गई है। पटेल नगर (राजापुर) निवासी जगदीश गोड़ समाचार पत्र विक्रेता (हाकर) का काम करते हैं। जगदीश ने बताया बीती रात वह परिवार के साथ घर पर सोए थे। आधी रात के करीब बकरी के चिल्लाने पर नींद खुली, तो दो व्यक्ति बाइक पर बकरी लाद कर जाने की तैयारी कर रहे थे। पीड़ित ने शोर मचाया तब तक बदमाश बकरी लादकर बाइक से भागने लगे। ग्रामीणों के साथ पीड़ित जगदीश बाइक से पुलिस चौकी के आगे तक पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश बकरियों को लेकर करनपुर तरफ भाग चुके थ...