मोतिहारी, अप्रैल 9 -- पताही,एसं। पताही थाना पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के गोनाही के पास से एक बाइक पर लदे 148 बोतल नेपाली शराब बरामद किया जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि गश्ती की गाड़ी गोनाही क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। इसी क्रम में सड़क किनारे बाइक पर लदे 148 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई जिसे थाना लाया गया और कारोबारी की पहचान की जा रही है। पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...