सुपौल, जुलाई 22 -- मरौना, एक संवाददाता। एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान के दौरान मरौना थाना पुलिस को सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। भुलआही वार्ड 3 में एक बाइक पर रखे दो बोरा से 470 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भलुआही वार्ड 3 में नेपाली शराब के खेप की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस भलुआही वार्ड 3 पहुंची। पुलिस के वहां पहुंचते ही तस्कर शराब लदे बाइक को छोड़कर फरार हो गया। मौके से पुलिस टीम स्प्लेंडर बाइक पर लदे दो बोरा को जब्त किया। तलाशी लेने पर उसमें से 470 बोतल यानि कुल 141 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शराब लदे बाइक को जब्त कर लिया गया है। मामले में पुलिस केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...