बुलंदशहर, जून 30 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने युवती को मोबाइल पर मैसेज कर घर के बाहर बुलाया और बाइक पर अगवा करने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहनकुटी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 जून 2025 की रात करीब 11.00 बजे वह अपनी बेटी साथ घर पर सो रही थी। तभी अभी चौधरी नामक व्यक्ति के मोबाईल उसकी बेटी के मोबाइल पर वाटसअप पर मैसेज आया कि मैं बाहर खड़ा हूं, बाहर आ जाओ। जिसके बाद उसके पुत्री ने घर से बाहर आकर उस नम्बर पर कॉल की। इसके बाद आरोपी अभी चौधरी उसकी बेटी को अपनी बातों से बहला फुसलाकर अगवा करने की नीयत से अपने साथ बाईक पर बैठाकर भगा ले गया। बेटी उसके साथ जाने का विरोध किया आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर के आगे छ...