मऊ, नवम्बर 30 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार को बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए चार युवकों को दबोच लिया। अभियान के दौरान दो दिन के भीतर आधा दर्जन स्टंटबाज युवकों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले युवकों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस क्रम में रविवार को घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने चेकिंग दौरान नगर के मधुबन मोड़ स्थित पुलिस बूथ के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर चार युवक...