गुड़गांव, अप्रैल 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ड्यूटी खत्म कर पैदल घर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से झपटमार फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव टिकरी में किराए पर रहता है। सेक्टर-47 स्थित आईएलडी मॉल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 27 अप्रैल को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह गांव टिकरी में अपने घर पर जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे के लगभग आदर्श विद्यालय के पास बाइक पर पीछे से तीन युवक आए और हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। वह झपटमारों की बाइक का नंबर भी नहीं देख सके। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द झपटमारों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हि...