रांची, अगस्त 11 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी-रांची मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम मां पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के पास एक बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्कूटी सवार मुरहू के गनालोया गांव निवासी नंदलाल महतो, उनकी पत्नी रिंकी कुमारी और सात वर्षीय बेटी आराध्या कुमारी और बाइक चालक खूंटी के हुटार गांव निवासी जितवा होरो शामिल हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी पहुंचाया गया। बताया जाता है कि स्कूटी सवार दंपति और उनकी बेटी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं बाइक चालक की हालत गंभीर बनी है। गनालोया निवासी नंदलाल महतो स्वास्थ्य विभाग मुरहू में कार्यरत अपनी पत्नी रिंकी कुमारी और दो बच्चों के साथ स्कूटी से रांची की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत्त बाइक सवार ने स्क...