कन्नौज, मई 23 -- तालग्राम, संवाददाता। बाइक चालक ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौली निवासी बेंचेलाल पुत्र श्यामलाल शाक्य बुधवार की देर शाम तालग्राम बाजार साइकिल से घर वापस जा रहे थे। जब वह तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग के अतरौली मोड के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। खबर मिलते मौके पर परिजन पहुंच गए और आनन फानन में घायल को एंबुलेंस से सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...