बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- इस्लामपुर के जैतीपुर मार्ग पर स्नातक कॉलेज के पास हुआ हादसा कॉलेज का कर्मी व बाइक सवार एक युवक जख्मी, रेफर इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के जैतीपुर मार्ग पर स्नातक कॉलेज के पास मंगलवार को अनियंत्रित बाइक ने पैदल जा रहे कॉलेज कर्मी को धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी। वहीं, कॉलेज कर्मी व बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। मृतक की पहचान मेढ़ी गांव निवासी सुरेन्द्र केवट का पुत्र भरत कुमार के रूप में की गयी है। उसका दोस्त विलास केवट का पुत्र सोनू कुमार व कॉलेज कर्मी मुर्गियाचक गांव निवासी संजय प्रसाद उर्फ कक्कू का पुत्र अमन कुमार जख्मी हुआ है। अमन कॉलेज में चपरासी का काम करता था। परिजनों की माने तो मेढ़ी गांव निवासी दोनों युवक बाइक से इस्लामपुर से अपने गांव लौट र...