गिरडीह, अगस्त 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के तेलखरा के समीप केबी रोड पर रविवार देर शाम बाइक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेलखरा के द्वारपहरी निवासी धरम महतो 50 वर्ष तेलखरा से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान तेलखरा से चालमो की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक ने धरम महतो को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहे चालमो निवासी राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलि...