छपरा, सितम्बर 27 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के तेजपुरवा में शनिवार को हुई एक बाइक दुर्घटना में तेजपुरवा निवासी 7 वर्षीया सौम्या बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची 112 की गाड़ी से पुलिस पदाधिकारी ब्रजभूषण प्रसाद ने उक्त जख्मी बच्ची को इलाज के लिए मढ़ौरा अनुमण्डल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया। छपरा से भी इसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। बच्ची अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...