देवघर, अप्रैल 6 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी अंचल के खागा थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में कांकी परसनी गांव निवासी इदरीश मियां सहित अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसमें इदरीश मियां की हालत गंभीर बताई जाती है। उसके सिर, चेहरे व जीभ पर गंभीर चोट आई है। इसके अलावा पैर भी टूट गया है। घटना के संबंध बताया जाता है कि इदरीश मियां अपने एक्सल सुपर बाइक पर सवार होकर बेटी के घर बरमसोली आ रहा था। उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर दे मारी, जिससे इदरीस मियां गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया। इदरीस मियां का प्राथमिक इलाज सीएचसी पालोजोरी में हुआ फिर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार संध्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...