सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- पुपरी। विभिन्न स्थानों पर बाइक दुर्घटना में सात लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में बेतिया के महेंद्र चौधरी का पुत्र सुजीत कुमार चौधरी, सीतामढ़ी के मनोज कुमार की पुत्री निशा कुमारी, वैशाली के विनोद ठाकुर का पुत्र प्रवीण कुमार, झझिहट के राम श्रेष्ठ ठाकुर का पुत्र लालबाबू, परसौनी के सुभाग मुखिया का पुत्र बौआजी, बघारी गांव के उमेश साह की पत्नी रीना देवी व यदुपट्टी के कमरे आलम का पुत्र तौहीद आलम शामिल है। उक्त लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक द्वारा उपचार करने के बाद जख्मी रीना देवी, बौआजी मुखिया व लालबाबू को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार झझिहट पेट्रौल पम्प के समीप बाइक से टकराने के क्रम में सवार तीन लोग सुजीत चौधरी, निशा कुमारी, प्रवीण कुमार जख्मी हो गए। ...