सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- पुपरी। विभिन्न स्थानों पर बाइक दुर्घटना में सवार सात लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में थुम्बा गांव के राम बलम साह का पुत्र अमरनाथ साह, पुपरी के मो. मुन्ना का पुत्र मो. अब्दुल, झझिहट के साबिर हुसैन का पुत्र जीशान अली, गाढ़ा के अब्दुल साजिक का पुत्र मो. अफजल, हरिहरपुर के शीतल राम का पुत्र अजय राम, तरैया के लालमोहन पासवान का पुत्र गोविंद कुमार व कारी पासवान का पुत्र नवीन कुमार शामिल हैं। सभी को पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...