गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा। डंडई थानांतर्गत जरही गांव में बुधवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक राजमिस्त्री घायल हो गया। घायल की पहचान मेरान थानांतर्गत चामा गांव निवासी सलाहुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सलाहुद्दीन राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहा था। उसी दौरान जरही गांव में बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया।। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...