चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डिंबुली के समीप गुरुवार की सुबह 10 बजे हुए बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल 33 वर्षीय युवक क नाम बबलू गोप है, वो मनोहरपुर के डिंबुली गाँव का रहने वाला है। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार बबलू अपने बाइक से मनोहरपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही एक 407 मालवाहक गाडी उसे ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना से बबलू के दोनों पैरो में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद मनोहरपुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के. लिए उसे रेफर कर दिया है। वहीं मनोहरपुर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...